भागलपुर, अगस्त 4 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता । सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रखंड अंतर्गत बाबा ऊंचैश्वर नाथ मंदिर देवघरा में भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना व जलाभिषेक को लेकर अहले सुबह से ही शिव भक्तजनों की भीड़ उमड़ने लगी । भक्त जन मंदिर प्रांगण में स्थित शिवगंगा मैं स्नान व जल भरकर फूल बेलपत्र धूप अगरबत्ती की खरीदारी कर लगभग हजार फीट ऊंची पहाड़ की चढ़ाई चढ़ महादेव मंदिर में भगवान शिव की आराधना की एवं अपनी मनोकामना को लेकर मन्नतें मांगी। इस बीच पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय भोलेनाथ आदि जय घोष से गूंजता रहा । इधर पहाड़ के नीचे प्रांगण में लगे दर्जनों दुकानों के साथ लोगों की भारी भीड़ से मेले जैसा नजारा दिख रहा था। इसके अलावे रंगनाथ पहाड़ बनहरा सहित प्रखंड के अन्य शिवालियों ठाकुर बारियों में भी पूजार्चना को लेकर पुरुष महिलाओं की भार...