भागलपुर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। सोमवार से शादी नवरात्र शुरू हो चुका है। ऐसे में 52 शक्तिपीठों में से एक वासुदेवपुर स्थित चंडिका स्थान के गर्भगृह में बाढ़ का पानी जमे रहने के कारण श्रद्धालु इस बार मां के दर्शन नहीं कर पाए और मुख्य द्वार पर ही पूजा पाठ करते नजर आए, प्रथम पूजा के दिन क्षेत्र के लगभग हजारों श्रद्धालु उत्तर वाहिनी गंगा का जल चढ़ाने मां का द्वारा पहुंचता था और काफी चहल पहल बनी रहती थी। लेकिन इस बार नवरात्र के प्रथम पूजा पर मां चंडिका के दर्शन नहीं होने से श्रद्धालुओं और वहां के स्थानीय पुरोहित के चेहरे पर मायूसी नजर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...