भागलपुर, दिसम्बर 6 -- संग्रामपुर। एक संवाददाता बढ़ौनिया गांव के राजकपूर सिंह का छोटा बेटा रोहन कुमार का लखनऊ एयरपोर्ट पर से घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत,परिजनों में मचा कोहराम,राजकपूर सिंह को दो लड़का है बड़ा लड़का चौधरी चरण इन्टरनेशनल अडानी ग्रुप आंफ कम्पनी में मैनेजर है लखनऊ में ही है।मृतक रोहन भी लखनऊ एयरपोर्ट पर डियुटी करता था।डियुटी से डेरा जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो गया।इस दुर्घटना में रोहन की मौत हो गया,अभी राजकपूर अपनी पत्नी के निधन से सदमें मे था की छोटे बेटे की मौत से पुरी तरह टुट सा गया है।मृतक रोहन को बड़े भाई ने मुख्यअग्नि दी।वही इस तरह की खबर सुनकर राजकुमार के घर पहुंचकर ढाढस देने मुखिया वीरकुंवर सिंह,सरपंच कुणाल सिंह,संतोष सिंह, मिथिलेश साह बबलू सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।
हिंद...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.