भागलपुर, जून 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को प्रखंड के बरूई स्थित लक्ष्य जीविका महिला ग्राम संगठन तथा कौड़िया स्थित चेतना जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया। बिहार सरकार की एक प्रेरणादायक पहल के तहत महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला संवाद में जीविका दीदी और ग्रामीण महिलाओं ने ग्रामीण समस्याओं को खुले रूप से रखा। साथ ही महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिनमें लाईव इंट्री के माध्यम से संकलित कर भविष्य की नीतियों में शामिल करने का प्रयास किया गया। महिला संवाद में जीविका समूह को दिए जाने वाले ऋण पर ब्याज दर 12% से घटाकर 4% करने की मांग की गई। हवेली खड़गपुर में बड़ी कंपनी की स्थापना करने जिससे स्थानीय युवा...