भागलपुर, मई 30 -- मुंगेर।।बंदूक फैक्ट्री में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी जवान की छह से उतरने के दौरान फिसल कर मौत। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बंदूक फैक्ट्री में कार्यरत होमगार्ड जवान 45 वर्षीय मोहम्मद जुबेर आलम की मौत शुक्रवार की सुबह छत से उतरने के दौरान सीढ़ी पर पैर फिसल जाने के कारण हो गई। रात में जवान छत पर सोया था सुबह छत से उतरने के दौरान सीढ़ी से पैर फिसला और उसके सर में गंभीर चोट लग गई आनंन फानन में उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड जवान की मौत के बाद पत्नी अफसाना बेगम पिता अब्दुल जब्बार सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। मृतक असरगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला था जो 1 साल से बंदूक फैक्ट्री में सुरक्षा प्रहरी के रूप में का...