भागलपुर, दिसम्बर 9 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार को किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह सभागार में बिहार सरकार कृषि विभाग जिला मुंगेर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में नेशनल ई गवर्नेंस प्लान कृषि (कृषोन्नति योजना) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री की योजना का जिला मुंगेर अंतर्गत कार्यान्वयन के लिए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मुंगेर डीडीसी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। जहां पर सभी प्रखंड से अंचलाधिकारी, किसान सलाहकार के साथ कृषि योजना के लाभुक किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...