भागलपुर, नवम्बर 19 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर व्यापार मंडल के प्रशाल में बुधवार दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 के उद्घाटन तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के अंतर्गत किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को दिखाया गया। इस प्रसारण की व्यवस्था इफको जमुई के सौजन्य से की गई, जिसे देखने के लिए क्षेत्र के किसान निर्धारित समय से पहले ही स्थल पर पहुंच गए।कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार एवं व्यापार मंडल तारापुर के सहायक प्रबंधक नारायण पंडित ने बताया कि किसानों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने लायक था। प्रधानमंत्री के संबोधन को किसानों ने बड़े ध्यान से सुना और प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता तथ...