मुंगेर, जून 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहर के वासुदेवपुर स्थित आईटीसी सिगरेट फैक्ट्री में प्रबंधन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के किए गए उत्कृष्ट कार्य के आलोक में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पटना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में विभागीय मंत्री डा.सुनील सिंह एवं अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर द्वारा आईटीसी मुंगेर यूनिट के प्रबंधक वैभव गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईटीसी के वरीय प्रबंधक सान्तनू आरोही, राहुल राय, गिरिराज साह और वाईपीसी सिंह भी मौजूद थे। विभाग द्वारा बिहार के 20 बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा के पश्चात आईटीसी मुंगेर के कार्यों को सबसे उत्कृष्ट मान कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित क...