भागलपुर, जुलाई 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत मशाल 2024 अंतर्गत संत टोला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हवेली खड़गपुर प्रखंड के कुल 20 सीआरसी के छात्र-छात्रा ने हिस्सा लिया। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत मशाल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका, बालक और अंडर 16 बालिका और बालक वर्ग में विभिन्न खेल स्पर्धा में छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और बालीवाल आदि खेल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। 05 से 08 जुलाई तक चलने वाले इस प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के अनेक विद्यालय के प्रतिभागी बच्चे बच्चियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर ...