भागलपुर, नवम्बर 21 -- हवेली खड़गपुर । निज संवाददाता छोटे-छोटे बच्चों में पोषण के साथ-साथ मानसिक विकास करने में आंगनबाड़ी सेविकाएं की अहम भूमिका होती है। पढ़ाई बच्चों के लिए बोझ ना बने इसके लिए बाल गीत व खेल खेल के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि लानी है। उपरोक्त बातें हवेली खड़गपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने नगर भवन परिसर में आयोजित पोषण भी और पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं का काफी योगदान है। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्राची कुमारी ने पोषण और शिक्षा के बीच संतुलन किस प्रकार बनाया जाए इस बिंदु पर विशेष चर्चा की। सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण उपरांत सेविकाएं बच्चों को खेल वह बाल गीत के माध्यम से शिक्षित करें।...