भागलपुर, जनवरी 3 -- संग्रामपुर। निज संवाददाता दीदारगंज पैक्स अंतर्गत सहकारिता क्रय केन्द सन्होली में सदस्यता सह जागरुकता अभियान शिविर का आयोजन पैक्स अध्यक्ष चिन्टू कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि मुख्यालय प्रबंधक मो मकसूद अंसारी,आईटी मैनेजर सपन कुमार घोष,मौजूद थे।वही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजेश कुमार,कांपरेटिव बैक संग्रामपुर के शाखा प्रबंधक ममता कुमारी के नेतृत्व में 50 किसानों का खाता खोला गया जबकि सदस्य के रुप में करीब 100 से ज्यादा नये सदस्य बनाया गया।बीसीओ श्री कुमार ने बताया कि सभी पैक्सों में सदस्यता सह जागरूकता एवं योजना आच्छादन अभियान चलाया जाना है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक पैक्स में कम से कम 50 से 100 नये सदस्य बनाये जाने है। कार्यक्रम सह अभियान अंतर्गत ज्यादा सदस्य बनाने वाले पैक्सों के अध्यक्ष को प्रो...