भागलपुर, अगस्त 25 -- असरगंज। असरगंज स्थित चर्चित ग्राम देवता बाबा हाथी नाथ मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह एवं शाम पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। इस अवसर पर फ्रेंड्स क्लब असरगंज के द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग से बस स्टैंड पर 11 दिवसीय भंडारा कार्यक्रहै बीते 16 अगस्त से संचालित है। भंडारा में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के व्यंजन का भोग बाबा हाथी नाथ को लगाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...