भागलपुर, फरवरी 16 -- मुंगेर। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मय पंचायत के मुखिया पति विकास यादव के अलावा स्थानीय निवासी फरार वारंटी झुंझुनू यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध 10 माह पूर्व वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने का आरोप था। आरोपी को छुड़ाने के दौरान मुखिया पति सहित अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला किया था इस मामले में तत्कालीन सी नीतीश कुमार के आवेदन पर चार आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...