भागलपुर, जून 2 -- असरगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन गांव में मारपीट के आरोपी को सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि मारपीट के आरोपी मासुमगंज छोटी कोरियन निवासी पप्पु यादव के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर परिवार वालों ने पथराव किया एवं आरोपी को छुड़वाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से अभियुक्त गुलशन कुमार एवं उसके पिता पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय के ब्यान पर सरकारी काम में बाधा डालने, लाठी डंडा से हमला करने, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव उनकी पत्नी, पुत्र एवं उ...