भागलपुर, जनवरी 19 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम राजीव रौशन, पूर्व प्राचार्य डा. वेदानंद चौधरी, प्रभारी प्राचार्य प्रो. डा. देवेंद्र प्रसाद राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। आशा, सोनाली और कल्पना ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। वहीं अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा- एसडीएम राजीव रौशन ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन का नियम सिखाता है। जीवन में आत्मसंयम और नियम बतलाता है। खेल में संकल्प को याद रखियेगा परिणाम खुद ब खुद झुक कर कदमों में गिर जाएगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का मुख्य आधार प्रतियोगिता है। हमेशा आपस में स्वस्थ प्रति...