भागलपुर, सितम्बर 20 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता शनिवार को संग्रहालय सभागार में प्रधानमंत्री सिंचाई योजनाको लेकर लखीसराय तथा शेखपुरा के लगभग डेढ़ सौ किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजनापर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जेडीए शैलेश कुमार सिंह ने किया। यह प्रशिक्षण जिला उद्यान कार्यालय की ओर से आयोजित किया गया। डीएचओ डा सुपर्णा सिन्हा ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। जबकि उद्घाटनकर्ता जेडीए श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई काफी महत्वपूर्ण है , इससे उत्पादन अधिक होता है।जबकि कृषि विज्ञान केंद्र केकृषि वैज्ञानिक अभियंत्रण इंजीनियर अशोक कुमार ने विस्तार से प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी अवयवों की जानकारी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...