भागलपुर, जून 23 -- टेटियाबंर : एक संवाददाता बरियारपुर जमुई मार्ग को एन एच का दर्जा मिले एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है बावजूद इस पथ के गंगटा मोड़ चोंक से लेकर सवा बाबा लाख से कुछ आगे मुंगेर सीमा तक की सड़क आज तक सिंगल पथ ही बना हुआ है। ऐसे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस पथ से गुजरने वाले वाहन के चालकों को भारी परेशानियों से जूझने को मजबूर होना होगा। बताते चले कि सिंगल सड़क के साथ कच्ची के बरसात में खराब हो जाने से सड़क से नीचे वाहनों को उतारने में वाहन पलटने का खतरा बना रहता है और जब दो वाहन आमने-सामने होते हैं तो दोनों वाहनों को दोनों और कच्ची उतरने की मजबूरी आन पड़ती है। मजबूरी में चालक कलेजे पर पत्थर रख वाहनों को उतरते हैं, और कच्ची में टायर के फिसलने से वाहन खाई में जा गिरते हैं। वही इस मौसम में श्रावणी मेला प्रारंभ होता है जिसम...