भागलपुर, अप्रैल 26 -- मुंगेर । नगर संवाददाता पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहलगाम के बाइसरण घाटी में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शनिवार को शहर के लगभग व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हलांकि दवाई एवं अन्य जरूरतमंद सामानों के दुकान इस बंदी के दायरे से बाहर रहा और प्रतिष्ठान खुले रहे। बंदी से पूर्व चैंबर सचिव एवं अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी व्यवसाई ने राजीव गांधी चौंक के समीप एकजुटता दिखाते हुए आक्रोश मार्च निकाला तथा हमलावरों पर सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...