भागलपुर, जुलाई 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को सामुदायिक भवन, रतनी में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, हवेली खड़गपुर की ओर से जीविका, बाफ्फ, एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर को लेकर प्रचार वाहन को प्रखंड कार्यालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, बीपीएम अंजु कुमारी एवं प्रखंड मेंटर पूजा चंद्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन विभिन्न पंचायत, गांव एवं टोलों में जाकर शिविर की जानकारी प्रसारित करेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालक अपने पशुओं को शिविर में लेकर पहुंच सकेंगे और निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बीपीएम अंजू कुमारी ने बताया कि गर्भवती एवं दूध देने वाली गायों की विशेष स्वास्थ्य जांच के अलावा विश...