भागलपुर, सितम्बर 15 -- पूर्व में जिला प्रशासन ने 24 घंटे में डाटा उपलब्ध कराने का जारी किया था निर्देश, डाटा उपलब्ध कराने के लिए फिर से निर्धारित की गई है दो दिनों की समय सीमा, सहयोग नहीं करने पर होगी कार्रवाई मुंगेर, एक संवाददाता। आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने-अपने अधीन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। समीक्षा के दौरान कई कार्यालयों द्वारा अभी तक डाटा नहीं दिए जाने पर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और चेतावनी भी जारी की है। ज्ञात हो कि, जिला कार्मिक कोषांग, मुंगेर द्वारा बीते 6 अगस्त एवं 10 अगस्त को जारी पत्रों के माध्यम से सभी कार्यालयों को निर्देश दिया गया था कि, संविदा कर्...