भागलपुर, जून 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को नगर के सिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में नगर भाजपा की ओर से अमर सपूत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि मनाई गई। नगर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तारापुर विधानसभा के संयोजक सह प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी और जिला मंत्री रजनीश झा विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी ने कहा कि डा. मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया जिससे कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है। जिला मंत्री रजनीश झा वे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक कुशल वक्ता, शिक्षाविद, प्र...