भागलपुर, मई 5 -- मुंगेर। तहफ्फुज ओकाफ कमेटी खानकाह रहमानी की ओर से सोमवार को टाउन हॉल मुंगेर में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में आम सभा का आयोजन किया गया। आमिर ए शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने वक्फ कानून में किए गए संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने कानून के जरिए वक्त की संपत्ति पर कब्जा कर मुसलमान को इससे महरूम करना चाह रही है। इसका देश भर में विरोध हो रहा है। इसके लिए आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने वक्फ कमेटी के योगदान की चर्चा करते हुए लोगों से कहा कि इसकी हिफाजत के लिए आगे आए। मौलाना रहमानी ने लोगों को शपथ दिलाया कि हम उस वक्त तक इस नए कानून का विरोध करते रहेंगे जब तक यह काला कानून को सरकार वापस नहीं लेती है। आमसभा में बड़ी संख्या में मुसलमान ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...