मुंगेर, जून 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग स्थित गंगटा जंगल के सवा लाख बाबा स्थान के समीप ट्रैक्टर व कमांडर जीप की आमने-सामने की टक्कर में कमांडर जीप पर सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नजरी गांव निवासी भीम मांझी अपनी पत्नी ममता कुमारी के साथ जमुई से अपने घर नजरी गांव लौट रहे थे। तभी सवा लाख बाबा स्थान के समीप हवेली खड़गपुर की ओर से जा रहा एक तेज रफ्तार टैक्ट्रर ने कमांडर में जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर में कमांडर जीप की साइड में बैठी ममता कुमारी को जख्मी हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...