भागलपुर, जून 16 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय बड़ी दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में सोमवार को एक दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन किया यगा। सत्संग में मुख्य प्रवचनकर्ता संतोष बाबा थे। उन्होंने कहा कि इस संसार में संतोष से बढ़कर कोई धन नहीं, संतोष सबसे बड़ा धन है। जिसके पास संतोष रूपी धन है उसके सामने सभी प्रकार के धन फीका पड़ जाते हैं। जैसे जल के बिना मेघ का महत्व नहीं रह जाता है, ठीक उसी प्रकार बिना भक्ति का धन-दौलत शोभाहीन मालूम पड़ता। उन्होंने कहा कि मानव जीवन तभी सफल होगा, जब उन्हें ज्ञान प्राप्त होगा। ज्ञान प्राप्ती के लिए निश्चित ही सत्संग का श्रवण करना होगा। उन्होंने कहा कि सतगुरु से बढ़कर इस संसार में कोई उपकारी नहीं है। बिना गुरु की कृपा पाये जीवन अधूरा माना जाता है। स्वामी प्रभाकर बाबा ने कहा कि सच्चे सतगुरु की पूजा करने से सभी मन...