मुंगेर, जून 8 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। मुस्लिम भाईयों ने शनिवार को ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाया। जमालपुर के ईदगाह मैदान में सदर बाजार मस्जिद के इमाम मो. मोजाहिद ने सुबह 7 बजे की जगह 7.30 बजे नमाज पढ़ायी, जबकि वलीपुर मस्जिद में इमाम मो. फैयाज आलम रशिदी के नेतृत्व में सुबह 6.30 की जगह 6.45 बजे नमाज अदा की गई। इससे पूर्व ईदगाह में तकरीर करते हुए इमाम मो. मोजाहिद ने कहा खुदा से बेपनाह मोहब्बत करने का हक दुनिया के हर इंसान को है। अपनी बेपनाह मौहब्बत का इजहारें बयां खुदा की हुक्मों पर चलने से ही होता है। बकरीद इसी मोहब्बत का एक तोहफा है, जिसके जरिये बंदे न सिर्फ सबाब कमाते है, बल्कि अपनी इबादत पर भी खड़े उतरते है। उन्होंने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का दिन है। इसी जज्बे से जहां बंदे खुदा को रजा करने में सफल होते है, वहीं इस रोशनी से ही ...