भागलपुर, अगस्त 7 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत बांक काली स्थान के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो और ई-रिक्शा के टक्कर में ई-रिक्शा का चालक एवं ई-रिक्शा पर सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद यातायात थाना की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद स्कार्पियो और नशे की हालत में उसके ड्राइवर को मुफस्सिल थाना पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों में मो. अनवर, उम्र-28 वर्ष, पिता- मो मंजूर, तथा शिव चौधरी, उम्र 70 वर्ष, पिता का नाम फकिरा चौधरी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...