मुंगेर, जून 8 -- तारापुर, निज संवाददाता। शुक्रवार की देर रात रात तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो डीजे जब्त किया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रात्रि करीब 2.30 बजे उर्दू चौक के समीप दो डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर 112 गश्ती टीम के पुलिस पदाधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और तेज आवाज में डीजे बजता पाया। डीजे संचालकों ने मना करने पर झगड़े पर आमादा होने की भी कोशिश की। मौके पर ही दोनों डीजे को जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किए गए डीजे पर जुर्माना लगाने के लिए एसडीओ तारापुर को लिखा गया है। इधर एसडीओ ने दोनों डीजे संचालकों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...