भागलपुर, जुलाई 11 -- हेमजापुर संवाद सूत्र। जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया में बीती रात 12 बजे के करीब लखीसराय की ओर से एक बालू लदा तेज़ रफ्तार 18 चक्का ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे मेडिकल दुकान,बिजली पोल और एक पक्के मकान को तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे में गुलाब यादव, जो दुकान में सोए हुए थे,गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट लगी है।उन्हें ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ उनका इलाज जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर से मेडिकल दुकान में खड़ी एक लाल रंग की ग्लैमर बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे लगे ठेला,बिजली पोल और अन्य मकानों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।हादसे के कारण इलाके में 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बा...