भागलपुर, जुलाई 25 -- तारापुर, निज संवाददाता। सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर की ओर प्रस्थान करने वाले कांवरियों की अपार भीड़ शुक्रवार की सुबह से ही सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट से लेकर पूरे कांवरिया पथ पर उमड़ पड़ी। केसरिया वस्त्र धारण किए, माथे पर त्रिपुंड लगाए,बोल बम का जयघोष करते श्रद्धालुओं की टोली शिवभक्ति में पूरी तरह लीन नजर आई।सुल्तानगंज की पावन गंगा से पवित्र जल भरकर बोल बम,हर-हर महादेव और ऊँ नमः शिवाय जैसे ओजस्वी मंत्रों के साथ कांवरिये देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम की ओर बढ़ रहे थे। यह पूरा दृश्य मानो भक्ति की एक प्रवाहमान गंगा बन गया हो। रास्ते भर कांवरियों की टोली श्रद्धा, ऊर्जा और उल्लास से परिपूर्ण दिखी।सुबह से रुक-रुक कर हो रही हल्की वर्षा और शीतल हवाओं ने मानो शिवभक्तों की तपस्या को सुखद बन...