भागलपुर, जून 9 -- तारापुर। निज संवाददाता।तारापुर का सबसे व्यस्ततम इलाका धौनी चौरा नदी से अनुमंडल अस्पताल गेट तक का लगभग एक किलोमीटर लंबा क्षेत्र पॉश एरिया के रूप में जाना जाता है। यहां हर दिन हजारों लोग खरीदारी करने और यात्रा करने के लिए आते हैं। लेकिन महिलाओं के लिए यहां शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।हालांकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर पीएचईडी द्वारा पुरुष और महिला दोनों के लिए दो-दो शौचालय बनवाए गए हैं, लेकिन वर्तमान में केयरटेकर के अभाव और रखरखाव की कमी के चलते ये शौचालय जर्जर स्थिति में हैं। शौचालय के छत पर पानी की सप्लाई के लिए लगाई गई प्लास्टिक की पानी स्टोरेज टंकियां तक गायब हो चुकी हैं, जिससे शौचालय का उपयोग करना लगभग नामुमकिन हो गया है।शौचालय परिसर में चारों ओर गं...