भागलपुर, अगस्त 4 -- तारापुर, निज संवाददाता। सावन का चौथा व अंतिम सोमवार श्रद्धा, आस्था और भक्ति से सराबोर रहा। तारापुर से लेकर आसपास के गांवों तक के शिवालयों में अहले सुबह से शिवभक्तों की भारी भीड़ शिवलिंग की पूजा अर्चन करने को लेकर लगी रही।शिवालयों में शिवभक्तों के द्वारा लगाये जा रहे हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण गूंजायमान होता रहा।रनगांव स्थित रत्नेश्वरनाथ महादेव मंदिर,उल्टा स्थान का तारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर,माधोडीह स्थित बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर,संगत मंदिर तारापुर,शिव मंदिर बेलबिहमा,देवगांव,स्वर्णडीहा,धौनी ठाकुरबाड़ी सहित दर्जनों शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।शिवभक्तों ने बेलपत्र,धतूरा,भांग,चंदन,पुष्प और अक्षत से भगवान शिव का अभिषेक किया। कांवरियों ने गंगाजल से पवित्र शिवलिंगों पर जलार्पण कर पुण्य अर्जित किया। मं...