भागलपुर, मई 21 -- तारापुर। निज संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल तारापुर परिसर में गोप गुट की आशा फेसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं की पांच दिवसीय हड़ताल ने स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। हड़ताली आशाओं ने बुधवार क़ ओपीडी सेवा को पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे आम मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।हालांकि, आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत जारी रहीं, लेकिन नियमित स्वास्थ्य सुविधाओं की बाधा ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आशाओं ने अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने कहा, हम वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनकर कार्य कर रही हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को लगात...