भागलपुर, अगस्त 29 -- हवेली खड़गपुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर के रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय और चांदबली स्थान स्थित एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी उपलब्धियों का स्मरण करने के उपरांत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेएनवी में अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रथम सत्र में बालिकाओं के बीच बास्केटबॉल मैच आयोजित किया गया। जेएनवी के प्राचार्य अरूण कुमार ने एम्स्टर्डम से बर्लिन ओलंपिक तक उनके खेल जीवन की सुनहरी यात्रा को याद करते हुए विद्यार्थियों को खेलों के महत्त्व से परिचित कराया। कार्यक्रम के आयोजन में पीटी शिक्षक पीके सुंदरम और राजीव कुमार ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन संजय कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय परिव...