भागलपुर, अगस्त 2 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता नए सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन को लेकर मुंगेर जिले के सभी डाकघर शनिवार को बंद रहे। डाकघर में वित्तीय लेनदेन सहित अन्य कार्यों के बंद रहने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह से ही सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया। डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि मुंगेर जिले के प्रधान डाकघर सहित 123 उप डाकघर में ग्राहक सेवाएं बंद रही। उन्होंने बताया कि रविवार को भी इंस्टॉलेशन का कार्य चलेगा एवं सोमवार से नए सॉफ्टवेयर पर काम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...