भागलपुर, सितम्बर 20 -- संग्रामपुर। एक संवाददाता संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहुआ गांव में अचानक मौसम बदलने पर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं प्रभावित हुईं। इस हादसे में एक महिला,प्रमिला देवी उम्र 70 वर्ष पति सीताराम मांझी, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शांति देवी उम्र 65 वर्ष पति रोहित मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई।दोनों महिला कहुआ गांव की है।घटना उस समय हुई जब कहुआ गांव के सीताराम मांझी की पत्नी प्रमिला देवी (उम्र लगभग 70 वर्ष) और रोहित मांझी की पत्नी शांति देवी अपनी बकरियों को लेकर गांव के पास स्थित खेत में चराने गई थीं। अचानक तेज बारिश होने से दोनो एक वृक्ष के पास छिप गयी, अचानक आकाशीय बिजली पास में ही गिर गई, जिससे दोनों महिला...