भागलपुर, मार्च 10 -- मुंगेर। मुंगेर सफिया शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरा सात खजुरिया के समीप सोमवार को एक हाइड्रोलिक ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। इससे आक्रोशित हुए परिजनों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से मुक्त कराकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिए। जाम अब तक जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...