भागलपुर, जनवरी 3 -- हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता शनिवार को हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग स्थित राजारानी तालाब चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार एक 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोनडीहा निवासी शशि शेखर झा का पुत्र नीतीश कुमार अपनी बहन रौशनी शुक्ला और भांजा हर्षित कुमार के साथ बच्चे के नामांकन के संबंध में एक ही बाइक पर सवार होकर तारापुर से हवेली खड़गपुर की तरफ आ रहे थे। तभी राजारानी तालाब चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बाइक ट्रक के अंदर चला गया। वहीं दुर्घटना में रौशनी शुक्ला की मौत हो गई जबकि नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं दुर्घटना में मृतका का पुत्र हर्षित कुमार बाल बाल बच गया। इधर दुर्घटना में ज...