भागलपुर, जुलाई 8 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। मंगलवार को गंगटा खड़गपुर मुख्य पथ अंतर्गत नजरी के समीप ट्रक और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीरा वस्था को देखते हुए मुंगेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दरियापुर वन गांव निवासी मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद नईम एवं प्रभात पासवान पिता बजरंगी पासवान बुलेट बाइक से खड़गपुर जा रहा था तभी नजरी के समीप सामने से आ रहे टक ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों ज़ख्मी हो गए। इधर ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया है लेकिन चालक ट्रक छोड़ भाग निकला। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी गई जिसके उपरांत पुलिस वहां ...