भागलपुर, सितम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। खड़गपुर नगर एवं कुछ ग्रामीण इलाकों में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नगर के जोड़ी पोखर में बरसों से होती चली आ रही है। वही जोड़ी पोखर में इन दिनों जलकुंभी और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर परिषद ने विसर्जन के पूर्व जोड़ी पोखर में सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया है। लगभग डेढ़ दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन जोड़ी पोखर में पिछले कई वर्षों से होती चली जा रही है। हालांकि इस पोखर को स्वच्छ रखने के लिए हरियाली योजना के तहत सीढ़ी घाट भी बनाया गया। नगर के बीच शहर में स्थित इस जोड़ी पोखर को साफ सफाई का विशेष इंतजाम नहीं रहता है । कई स्थानीय लोगों ने साफ सफाई की आवाज बुलंद की तब जाकर नगर परिषद ने सफाई कर्मियों को साफ करने का निर्देश दिया है। जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद प्रभु शंकर...