भागलपुर, अक्टूबर 11 -- हवेली खड़गपुर । एक संवाददाता शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जेपी सेनानी के जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता गोरेलाल मंडल के नेतृत्व मे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इस मौके पर जेपी सेनानियो ने लोकनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन समर्पित किया। इस अवसर पर जेपी सेनानी के जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता गोरेलाल मंडल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता थे। संपूर्ण क्रांति के माध्यम से देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी। जेपी सेनानी के अन्य सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इनकी जयंती पर हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को याद करने का अवसर मिलता है। इस मौके पर अशोक मंडल, श्याम सुंदर सिंह, बुद्...