भागलपुर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में पशुपालन विभाग सोमवार 15 जुलाई से पशुओं को लंपी रोग से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। पूरे जिले में एक लाख 62 हजार गाय को टीका लगाने का लक्ष्य है। पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं, क्योंकि टीकाकरण ही इस रोग से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। टीका लगाने वाले घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगे, यह बिल्कुल मुफ्त है। पूरे जिले में में यह अभियान को शुरू किया गया है। मंगलवार को सोझी घाट में स्थित ठाकुरबाड़ी के गाय को टीका देकर अभियान की शुरूआत की गई है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक टीका लगाने वाले की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही शहरी क्षेत्र और अधिक आबादी वाले पंचायतों में दो टीका लगाने वाले की तैनाती की गई है। यानी पूरे जिले में लंपी टीका...