भागलपुर, मई 11 -- तारापुर।निज संवाददाता। तारापुर बीडीओ प्रशांत कुमार ने प्रखंडवासियों को समान रूप से निरंतर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराये जाने को लेकर कहा है कि हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत हर घर को कनेक्शन दिया गया है। आत्मनिर्भर बिहार के निश्चय-2 में सतत् एवं निरंतर जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक रखरखाव एवं अनुरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। हर घर नल का जल अंतर्गत दिए गये नल के कनेक्शन को लेकर जलापूर्ति वितरण प्रणाली (पाइप) में मोटर पंप का उपयोग किया जाना वर्जित है। मोटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को मोटर हटाने के लिए नोटिस किया जायेगा। नोटिस के बाद भी उपभोक्ता द्वारा मोटर पंप नहीं हटाये जाने पर संबंधित कनीय अभियंता द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 5000 रुपया का जुर्माना लगाते हुए पाइप में लगाये गये मोटर ...