भागलपुर, अगस्त 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की देर रात अचानक गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद प्रखंड के चार पंचायत पर बाढ़ का असर दिखने लगा है। तेलियाडीह, नाकी, बहिरा और अग्रहण पंचायत के लगभग दर्जन भर से अधिक गांवों का अधिकांश हिस्सा देर रात जलमग्न हो गया। तेलियाडीह पंचायत का कृष्णा नगर, बिलिया। नाकी गांव के जागीर, लक्ष्मीपुर। बहिरा पंचायत के भदौरा, निचली गालिमपुर। अग्रहण पंचायत का सठबिग्घी, लक्ष्मण टोला, मंझगाय, मंझगांयडीह, अग्रहण, कुराबा आदि गांव के आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। कृष्णा नगर, भदौरा, सठबिग्घी, लक्ष्मण टोला, मंझगाय, मंझगांयडीह आदि गांव की सड़क जलमग्न है। इन गांवों में पहुंचने वाली सड़क या तो डूब गए है या सड़क पर पानी चढ़ने को है। भदौरा गांव में पंचायत सरकार भवन और मध्य विद्यालय भदौरा जलमग्न हो गया है। भदौ...