भागलपुर, नवम्बर 20 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा भागीचक मोहल्ला के वार्ड-4 और 5 में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। इलाकों की मुख्य सड़क जर्जर होकर दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। नालों की अनुपस्थिति और खराब जल निकासी से बरसात में घरों तक पानी भर जाता है। नल-जल योजना की पाइपलाइन टूट चुकी है या प्रेशर नहीं है, जिससे लोग पानी की परेशानी झेल रहे हैं। लगभग 50 घर आज भी योजना से वंचित हैं। बिजली और स्ट्रीट लाइट की कमी से महिलाएं-बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। प्राथमिक विद्यालय के रास्ते पर गंदगी और पानी जमा रहता है, जिससे बच्चों को चोट लगती है। सामुदायिक शौचालय टूट चुका है, जिससे खुले में शौच की मजबूरी है। आंगनबाड़ी केंद्र के पास ना अपनी बिल्डिंग है, ना पर्याप्त सुविधाएं। जमालपुर प्रखंड अंतर्गत रामनगर पंचायत के भागीचक मोहल्ला स्थित वार्ड - ...