भागलपुर, जनवरी 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध धार्मिक धरोहर प्राचीन काली मंदिर में महाआरती के 16वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बीडी सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, गोपालनी सभा के सचिव योगेश्वर गोस्वामी तथा वार्ड पार्षद सरिता केशरी, भाजपा नेता शंभू केशरी, पूर्व चैंबर अध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व सचिव सुरेश बाजोरिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पूजा अर्चना समिति के संयोजक मनोज कुमार रघु के संयोजन और पंडित मायानंद मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...