भागलपुर, अक्टूबर 7 -- धरहरा ,एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की अचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को पारा मिलिट्री की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर धरहरा बाजार में फ्लैग मार्च, वाहन चेकिंग और एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया।अभियान का नेतृत्व धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह एवं लडैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने संयुक्त रूप से किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्ती कर लोगों को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया।थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच निरंतर की जा रही है। किसी भी तरह की अराजकता या आचार संहि...