भागलपुर, जुलाई 8 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। डुप्लीकेट नंबर लगाकर दो पहिया वाहन सड़क पर चलने का मामला यातायात चालान के बाद सामने आया है। मामले को लेकर गंगटा पंचायत के लौढ़िया निवासी ओमकार यादव ने गंगटा थाना में आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने यातायात चालान में बाइक की फोटो नंबर प्लेट के साथ दिखाते हुए अपनी बाइक की फोटो भी संलग्न की है। जिससे पता चलता है कि दो वाहन एक ही नंबर की नहीं हो सकती, चालान कटे वाहन मैं डुप्लीकेट नंबर का उपयोग किया जा रहा है। चार दिन पूर्व भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था गायघाट निवासी राहुल कुमार ने मामले को लेकर गंगटा थाना को जानकारी दी थी जिसमें बताया था कि मेरे वाहन में नंबर प्लेट में नंबर हिंदी में लिखा है जबकि यातायात पुलिस द्वारा चालान भेजा गया है जो अंग्रेजी में लिखा हुआ है। जबकि फोटो में वाहन भी दूसरा प्रती...