भागलपुर, जून 16 -- असरगंज। निज संवाददाता असरगंज बस स्टैंड के समीप बाथ थाना क्षेत्र के हाट रोड में सोमवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो महादलित मोहल्ले के एक दुकान में घुस गया जिसके कारण चार लोग जख्मी हो गए। चारों जख्मी को परिजन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया जहां डाक्टर मानस श्री के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीन चरणकी गंभीर स्थिति देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान विनोद मलिक के 12 वर्षीय पुत्र अमन 15 वर्षीय ऋषि कुमार , प्रकाश मलिक के 60 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी और गंगा मलिक के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। सभी जख्मी बस स्टैंड हटिया रोड में झोपड़ी बना कर रह रहे हैं। ।घटना की सूचना पर बाथ थाना के एस आई जयपाल घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी मालिक फंटूश कुमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्ज...