भागलपुर, दिसम्बर 27 -- धरहरा । एक संवाददाता धरहरा-दशरथपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को औड़ाबगीचा पंचायत भवन के समीप उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय वाहन में आदित्य कुमार और सुप्रीम कुमार दोनों भाई मौजूद थे। दोनों धरहरा निवासी सदानंद यादव (डीलर) के पुत्र हैं। आग लगते ही दोनों भाई वाहन से उतरकर भागे और अपनी जान बचाई। चालक आदित्य कुमार ने बताया कि वह किसी काम से घर से दशरथपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक पेट्रोल रिसाव के कारण इंजन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही उसने गाड़ी रोककर बोनट खोला। बोनट खोलने के दौरान वह आंशिक रूप से जख्मी हो गया। बोनट खुलते ही आग ने तेजी पकड़ ली और कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलने ...