भागलपुर, दिसम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की हवेली खड़गपुर शाखा की ओर से रचनात्मक कार्यक्रम के तहत समाज में सेवा, सद्भाव और करुणा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वस्त्र दान सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ पर गायत्री शक्तिपीठ से वरिष्ठ सदस्य विदेशी सिंह एवं प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वस्त्र दान रथ को रवाना किया। प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि एकत्रित किए गए वस्त्र बाद में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सम्मानपूर्वक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वस्त्र दान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य केवल भौतिक सहायता देना नहीं, बल्कि समाज में सेवा और त्याग की भावना को जागृत करना है। गायत्री परिवार का मानना है क...